हल्द्वानी : आईटीआई का छात्र स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | SOG और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने खटीमा से स्मैक लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आ रहे एक युवक को चोरगलिया सितारगंज…

हल्द्वानी : आईटीआई का छात्र स्मैक तस्करी में गिरफ्तार

हल्द्वानी समाचार | SOG और हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने खटीमा से स्मैक लेकर हल्द्वानी सप्लाई करने आ रहे एक युवक को चोरगलिया सितारगंज मुख्य मार्ग पर एमवीआर वन विभाग बैरियर के पास से 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

जब्त स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। युवक ने अपना नाम 19 वर्षीय अभय पुत्र सत्यप्रकाश निवासी ग्राम अमांऊ थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह बताया। अभियुक्त आईटीआई का छात्र है। पूछताछ में युवक ने बताया, वह स्मैक खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास से अपने दोस्त तुषार शर्मा से लाया। वह स्मैक को पहले वह खटीमा में बेचता था, अब हल्द्वानी में भी सप्लाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में अनीश अहमद प्रभारी एसओजी, उ.नि. (UT) दीपक बिष्ट थाना चोरगलिया, हेड.कानि. हेमंत सिंह एसओजी, हेड.कानि. ललित श्रीवास्तव एसओजी, कानि. चंदन सिंह एसओजी, कानि. नवीन भट्ट थाना चोरगलिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *