बागेश्वरः एक्सपायरी खाद्य सामग्री की बिक्री हर हाल में रोकें-जयेंद्र सिंह

बैठक लेकर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव ने दिए निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देश पर यहां एक्सपायरी सामग्री की बिक्री पर…

बैठक लेकर जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव ने दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देश पर यहां एक्सपायरी सामग्री की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए बैठक हुई। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग तथा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के साथ बैठक की। उन्होंने जरूरी निर्देश देते हुए यह भी कहा कि अपनी भूमिका सही निर्वहन करें, क्योंकि यह जनस्वास्थ्य का मामला है।

उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार को निर्देश दिए कि वह एक्सपायरी खाद्य सामग्री व पेय पदार्थों की बिक्री कतई न होने दें। जो भी कारोबारी इसे बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। इसके अलावा शिविर लगाकर लेागों को भी इसके लिए जागरू करें। बैठक में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि फरवरी व मार्च में कैमिस्ट की दुकानों में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। 18 नमूनों को जांच के लिए एकत्रित किया गया है। सभी कैमिस्टों को दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। 12 सरकारी संस्थानों व छह मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई। सिंह ने उन्हें निर्देश दिए कि वह दूर-दराज के इलाकों में जाकर कैमिस्ट तथा जनरल स्टोरों में भी छापेमारी करें। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई करें। उनके द्वारा की गई कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराएं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह एक्सपायरी सामग्री कतई न बिकने दें। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *