अल्मोड़ाः एक घर से 75 तख्ते व 19 बल्लियां बरामद

✒️ वैधानिक कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द मामला सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पुलिस ने दन्या क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से अवैध रुप…

एक घर से 75 तख्ते व 19 बल्लियां बरामद



✒️ वैधानिक कार्यवाही के लिए वन विभाग के सुपुर्द मामला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः पुलिस ने दन्या क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से अवैध रुप से रखी वन संपदा बरामद की है। जिसमें चीड़ के 75 तख्ते व 19 बल्लियां शामिल हैं। कार्यवाही के लिए मामला वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

मामला जिले के दन्या थानांतर्गत का है। हुआ यूं कि थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी मय पुलिस टीम के औचक चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान के पूरन सिंह निवासी कलोटा नारायणी खान दन्या के घर के पास टिन सेड में चीड़ के 75 तख्ते व 19 बल्लियां अवैध बरामद की गई। इस पर वैधानिक कार्यवाही के लिए मामला वन विभाग के सुपुर्द किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह खाती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी व कांस्टेबल पवन थ्वाल शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *