बागेश्वरः फुटबाल में आनंदी अकादमी ने जीता पहला मैच

✒️ क्रास कंट्री में लक्की व ज्योति दौड़े सबसे तेज सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः खेलो इंडिया के तहत फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। रविवार को अंडर 13…

फुटबाल में आनंदी अकादमी ने जीता पहला मैच

✒️ क्रास कंट्री में लक्की व ज्योति दौड़े सबसे तेज

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः खेलो इंडिया के तहत फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित हुई। रविवार को अंडर 13 बालिका की दो प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। आनंदी अकादमी ने जीत हासिल की, जबकि दूसरा मैच बराबर रहा। दूसरी ओर स्वीप और खेल विभाग ने ’चुनाव का पर्व, देश का गर्व’ थीम पर क्रास कंट्री आयोजित की। पुरुष वर्ग में लक्की और महिला में ज्योति सबसे तेज दौड़ी।

उत्तराखंड स्टेट और डिस्ट्रिक फुटाबाल एसोसिएशन यह प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। बागनाथ फुटबाल अकादमी एवं क्लब ने भागीदारी मैदान पर दो मैच आयोजित किए। पहला मैच आनंदी अकादमी और इंटर बालिका इंटर कालेज के बीच हुआ। अकादमी ने एक बोल किया और जीत दर्ज की, जबकि दूसरा मैच इंटर कालेज मंडलसेरा और जिम कार्बेट के बीच हुआ। दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं। इस दौरान सुंदर रावल, ललित कनवाल, विवेक साह, दलीप मेहरा, विजय रावत, कविता खेतवाल, ललित तिवारी, सूरज जोशी, रोशन गढ़िया, किशोर कुमार, रितेश वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन नीरज पांडेय ने किया।
पुरुषों में लक्की, महिलाओं में ज्योति दौड़ी सबसे तेज

बागेश्वरः स्वीप और खेल विभाग ने चुनाव का पर्व देश का गर्व थीम पर क्रास कंट्री आयोजित की। पुरुष वर्ग में लक्की और महिला में ज्योति सबसे तेज दौड़ी। धावकों को पुरस्कृत किया गया। जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को क्रास कंट्री आयोजित की गई। ओपन महिला-पुरुष वर्ग में 48 धावकों ने प्रतिभाग किया। मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सौन और प्रभारी क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला ने शुभारंभ किया। महिला वर्ग आठ किमी में ज्योतित मेहता, निकिता कुमारी, दिया गोस्वामी, मोनिका गोस्वामी, हिमानी कोरंगा, ऊषा क्रमशः एक से छठे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग की किमी दौड़ में लक्की गढ़िया, तूषार, मोहित कुमार, गणेश दानू, मनीष कुमार, भूपाल सिंह क्रमशः रहे। इस मौके पर आलोक पांडे, डा. हरीश दफौटी, किरन नेगी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *