Almora News: पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागी बन अल्मोड़ा पुलिस ने किया लक्ष्य पार, हरियाली के संदेश के साथ रोप डाले 6718 पौधे, पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक चला अभियान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा अल्मोड़ा जनपद में पुलिस महकमे ने अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी बनने का लक्ष्य रखा। वरिष्ठ…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


अल्मोड़ा जनपद में पुलिस महकमे ने अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी बनने का लक्ष्य रखा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जिले में पुलिस महकमे ने पर्यावरण दिवस के दिन अपने पौधारोपण कार्यक्रम का श्रीगणेश किया और हरेला पर्व तक अभियान चलाते हुए पुलिस लाइन समेत जिले में थानों व चौकियों आदि के परिसरों को हरियाली से आच्छादित करने की ठानी। इसके लिए 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा। पुलिस कर्मी मेहनत व लगन से इस दिशा में आगे बढ़े और लक्ष्य के पार पहुंच गए।



इस अभियान की शुरूआत गत 5 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर अल्मोड़ा में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस की ओर से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देना था। इसी क्रम में जनपद के पुलिस लाइन समेत सभी थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों व फायर स्टेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपने—अपने क्षेत्रान्तर्गत पौधारोपण अभियान चलाया। जिसके तहत उन्होंने फलदार, छायादार व औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया। जिसमें मोरपंखी, पदम, उतीस, खुमानी, जामुन, अखरोट, अमरूद, सेब, दाडिम, काफल, आम, पुलम, नींबू, आंवला, आड़ू, माल्टा, बेलपत्री, बांज, देवदार फल्याट, तेजपत्ता, रीठा, सुरई, गुलाब, नीम, बुरांश, बकायेन, शहतूत आदि शामिल हैं। हरियाली के प्रतीक ‘हरेला पर्व’ पर अभियान संपन्न हुआ। इस अवधि में जनपद पुलिस ने लक्ष्य से अधिक कुल 6718 पौधों का रोपण किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *