लालकुआं : यहां जर्जर सड़क से लोगों का निकलना हुआ मुश्किल, जनता बोली- चुनाव आने वाले है जबाव देंगे

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित बागजाला से होते हुए आधा दर्जन गांवों को जाने वाली सड़क की स्थिति बद्तर हो…

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र के गौलापार स्थित बागजाला से होते हुए आधा दर्जन गांवों को जाने वाली सड़क की स्थिति बद्तर हो गई है सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इससे आवागमन करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग से सैकड़ों लोगों को आवागमन करने की विवशता है बारिश के कारण सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं,

इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं करीब छः किलोमीटर लंबी इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है आवागमन के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण माने जाने वाले इस रोड की जर्जर हालत के बागजाला क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है।

इधर स्थानीय निवासी इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि काग्रेंस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के द्वारा 6 साल पहले इस सड़क का निर्माण कार्य काराया गया था इसके बाद अब सड़क पर लोग भगवान भरोसे चलने को मजबूर हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गांव में आकर क्षेत्रीय विधायक द्वारा वादों की झड़ी लगाई थी लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा आज तक क्षेत्र की सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की जर्जर स्थिति के कारण यहां लोगों में क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का के खिलाफ काफी गुस्सा है।

उन्होंने कहा कि आधा दर्जन गांवों को जोडने वाली एक मात्र सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अधिकारी समेत विधायक और सांसद को पत्र देकर समास्या से अवगत कराया लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ वोट लेने से मतलब रखती हैं इसके बाद वो जनता कि सुधि लेना को भी मुनासिब नहीं समझती उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता इसका मुहंतोड़ जबाव देगी।

अन्य खबरें

हल्द्वानी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महंगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, स्कूटी को चढ़ाया ग्लूकोज

क्राइम : यहां बेटी ने प्रेमी संग मिलकर की अपनी ही मां की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोला राज

Uttarakhand : पर्यटक अब मोबाइल पर दिखा रहे फर्जी RTPCR, बार कोड से हुई जांच में पाई गई fake

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारतीय सेना की गुप्त जानकारी देने के आरोप में हरियाणा पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *