अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, धारचूला (पिथौरागढ़)। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी 64वीं पूर्णतया कंप्यूटरीकृत (सी०बी०एस०) शाखा का भव्य शुभारम्भ पिथौरागढ़ जिले के धारचूला तहसील रोड पर किया। बैंक के अध्यक्ष और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सी०ए०) महेश चन्द्र जोशी के कर-कमलों से यह उद्घाटन संपन्न हुआ।
यह नई शाखा ग्राहकों को आईएमपीएस (क्रेडिट), आर०टी०जी०एस० (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट), एन०ई०एफ०टी० (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर) और अन्य आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से लैस है, जिससे स्थानीय लोगों को सुगमता से डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा।
प्रगति और रोजगार पर बल
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी ने बैंक के निरंतर प्रगतिशील कार्यव्यवहार की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर हर्ष व्यक्त किया कि बैंक ने मौजूदा बेरोजगारी के दौर में 700 से अधिक प्रतिभावान नवयुवकों/नवयुवतियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान किया है और भविष्य में और अधिक लोगों को रोजगार देने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह बैंक न केवल आर्थिक सहयोग दे रहा है, बल्कि सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है।
उत्तराखण्ड में बढ़ेगा विस्तार
अल्मोड़ा अर्बन बैंक के महाप्रबंधक (जीएम) भूपाल सिंह मेहता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक की एक और शाखा कार्य शुरू कर देगी, जिससे पूरे उत्तराखण्ड राज्य में कुल शाखाओं की संख्या 65 हो जाएगी। इससे राज्य के अधिक से अधिक ग्राहकों को बैंक की सेवाओं का लाभ मिलेगा।
मेहता ने बैंक की वर्तमान वित्तीय स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि बैंक का कुल कार्य व्यवसाय ₹5737.00 करोड़ से अधिक हो गया है, जिसमें ऋण व्यवसाय लगभग ₹ 2075.00 करोड़ है। बैंक में 57411 से अधिक अंशधारक और लगभग 413784 खाताधारक हैं।
लाभांश और राष्ट्र निर्माण में योगदान
उन्होंने यह भी बताया कि बैंक अपने अंशधारकों को 10% का लाभांश दे रहा है। वर्ष 2024-2025 में, बैंक ने लगभग ₹ 11.50 करोड़ का अग्रिम कर (एडवान्स टैक्स) राजकोष में जमा करके राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सफल रहा पहला दिन
उद्घाटन के पहले ही दिन शाखा में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जहाँ लगभग 80 से अधिक नए खाते खोले गए और ₹ 10 लाख से अधिक के निक्षेप (डिपॉजिट) जमा किए गए।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा, अशोक नबियाल, राजेन्द्र सिंह गर्व्याल, त्रिलोक सिंह गर्व्याल, शकुन्तला अगारी, शाखा प्रमुख गिरीश चन्द्र पाण्डेय और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बैंक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
