अब आधुनिक बैंकिंग सेवाएं आपके द्वार
थल (पिथौरागढ़)। अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपनी बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए थल, जिला पिथौरागढ़ में अपनी 63वीं शाखा का शुभारंभ किया। यह नई शाखा निकट शिव मंदिर, थल में स्थित है और पूर्णतः सी०बी०एस० (CBS), आर०टी०जी०एस० (RTGS), एन०ई०एफ०टी० (NEFT) एवं आईएमपीएस (IMPS) सुविधाओं से सुसज्जित है।
शाखा का उद्घाटन बैंक के अध्यक्ष महेश चन्द्र जोशी (C.A.) द्वारा उनके कर-कमलों से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक निरंतर प्रगति के नए आयाम छू रहा है। बैंक आधुनिक तकनीक के माध्यम से ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक उत्थान में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि बैंक ने न केवल वित्तीय क्षेत्र में अपनी साख मजबूत की है, बल्कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बैंक की इस पहल से आज के समय में रोजगार के अवसर बढ़े हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को नई दिशा मिली है।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबन्धक भूपाल सिंह मेहता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि “वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंक दो और नई शाखाओं का शुभारंभ करेगा। इन शाखाओं के खुलने से बैंक की कुल शाखाएं उत्तराखण्ड में 65 हो जाएंगी, जिससे अधिकाधिक ग्राहकों तक बैंक की सुविधाएं पहुंच सकेंगी।”
उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक के 57,411 से अधिक अंशधारक तथा लगभग 4,13,784 खाताधारक हैं। बैंक का कुल व्यवसाय लगभग ₹6,000 करोड़, जबकि ऋण व्यवसाय ₹2,075 करोड़ है, जिसमें से 70% से अधिक ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्रों में वितरित किया गया है।
बैंक अपने अंशधारकों को 10% लाभांश प्रदान कर रहा है। साथ ही, बैंक द्वारा 700 से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। वर्ष 2024-25 में बैंक ने लगभग ₹11.50 करोड़ एडवांस टैक्स जमा कर राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाई है।
शाखा के उद्घाटन दिवस पर ही 100 से अधिक नए खाते खोले गए तथा ₹40 लाख से अधिक राशि के निक्षेप प्राप्त हुए।
इस शुभ अवसर पर अधिवक्ता प्रीतम सिंह कार्की, भूपाल सिंह सत्याल, हरीश चन्द्र भट्ट, मनोहर सिंह सत्याल, गंगा सिंह मेहता, शाखा प्रमुख जतिन सिंह सहित बैंक के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
