Big Breaking : एयर इंडिया के 5 पायलट हुए कोविड—19 संक्रमित, कुछ दिन पूर्व ही गये थे चीन, ‘वंदे भारत मिशन’ के बीच अड़चन

नई दिल्ली। एक तरफ लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है और स्वदेश सहित विदेशों से अपने लोगों को भारत लाने की बात चल…

नई दिल्ली। एक तरफ लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने को है और स्वदेश सहित विदेशों से अपने लोगों को भारत लाने की बात चल रही है, वहीं अचानक एक चौंकाने वाली ख़बर मं एयर इंडिया के 5 पायलेट काविड—19 से संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही चीन गये एयर इंडिया के पांच पायलट जांच में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। ये सभी पायलट मुंबई में हैं और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे। ज्ञात रहे कि आज की तारीख में केंद्र सरकार के आदेश पर विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए महत्वपूर्ण ‘वंदे भारत मिशन’ चलाया जा रहा है। वहीं लॉकडाउन के बीच देश के दूर—दराज के इलाकों मे जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया के पायलट निभा रहे हैं, वहीं ऐसे समय में पायलटों के इस संक्रमण से ग्रसित होने से दिक्कत पैदा हो गई है। यह भी बता दें कि वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है। पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है। विदेशों में फंसे प्रवासियों को लेकर 12 देशों से फ्लाइट्स आ रही हैं और देश के 14 शहरों में 64 फ्लाइट्स लैंड करेंगी। ये फ्लाइट्स छोटे एयरपोर्ट्स पर भी लैंड करेंगे और इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि लोग अपने घर के करीब जगह पर उतरें। वंदे भारत मुहिम को पूरा करने में एयर इंडिया अहम भूमिका निभा रही है। बताया जा रहा है कि खाड़ी देशों से 27 उड़ानें, संयुक्त अरब अमीरात से 11, पड़ोसी देश बांग्लादेश से 7, दक्षिण-पूर्व एशिया से 14, अमेरिका के 4 हवाई अड्डों से 7 उड़ानें और लंदन से 7 उड़ानें भारत के लिए रवाना होने वाली हैं। अलबत्ता देखना यह है कि विदेशों से भारतीयों को लाने की यह मु​हिम कितनी सफल होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *