अल्मोड़ा : 50 हजार नगद देख भी नहीं डोला ईमान, लौटाया बैग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां एक होमगार्ड ने एक व्यक्ति के बाजार में गुम हुए बैग को उन्हें लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बैग…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यहां एक होमगार्ड ने एक व्यक्ति के बाजार में गुम हुए बैग को उन्हें लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। बैग में 50 हजार रूपये नगद, बैंक पासबुक, एटीएम एवं कई महत्वपूर्ण अभिलेख थे।

उल्लेखनीय है कि थाना द्वाराहाट में नियुक्त होमगार्ड दीप चंद्र पांडे को बाजार क्षेत्र में घटगाड़ तिराहे पर यातायात ड्यूटी के दौरान एक काले रंग का ऑफिस बैग मिला। उत्सुकता वश जब उन्होंने बैग को खंगाला तो उसमें 50 हजार रूपये नगद, बैंक पासबुक, एटीएम एवं अन्य महत्वपूर्ण अभिलेख थे। होमगार्ड दीप चंद्र यह समझ गये कि, जिसका भी यह बैग गुम हुआ है वह निश्चित रूप से बहुत परेशान होगा, क्योंकि रूपयों के अलावा उसमें संबंधित व्यक्ति के तमाम जरूरी अभिलेख भी रखे थे। इतनी अधिक धनराशि देख कर भी दीप चंद्र का मन नहीं डोला और उन्होंने संबंधित व्यक्ति तक बैग पहुंचाने का निश्चय कर लिया।

जिसके बाद होमगार्ड दीपचंद पांडे ने अभिलेखों में अंकित पते के आधार पर बैग के मालिक का पता लगाया। संपर्क करने के बाद बैग मालिक लाल सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी ग्राम देवराड़ा गूंठ पोस्ट कफड़ा वहां पहुंचे और होमगार्ड ने उनका खोया हुआ बैग नगदी 50,000 रूपये अन्य जरुरी कागजात, अभिलेख सुपुर्द कर दिये। नगदी व अन्य सामान सकुशल वापस पाकर लाल सिंह ने होमगार्ड का तहे दिल से आभार जताया।

एसएसपी ने की प्रशंसा, गदगद पुलिस विभाग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने भी होमगार्ड दीपचंद पांडे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड की ईमानदारी ने खाकी को गौरवान्वित किया है। होमगार्ड द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेंद्र सिंह बिष्ट व स्थानीय जनता ने भी भरपूर प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *