HomeBreaking Newsमोटाहल्दू ब्रेकिंग : गोरापड़ाव में 5 झोपड़ियां अग्निकांड में स्वाहा, हजारों का...

मोटाहल्दू ब्रेकिंग : गोरापड़ाव में 5 झोपड़ियां अग्निकांड में स्वाहा, हजारों का नुकसान, सिलेंडरों के तेज धमाके

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। गोरापडाव क्षेत्र के हाथीखाल ग्रामसभा के अंतर्गत हरिपुर केशव गांव में एक गरीब बटाईदार की झोपड़ियां आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई हैं। जिससे बटाईदार बाबूराम को हजारों का नुकसान हो गया है। घटना अब से कुछ देर पहले की है, मंडी चौकी क्षेत्र में हरिपुर केशव गांव में बटाई का कार्य करने वाला बाबूराम अपने परिवार के साथ रहता है, लेकिन आज अचानक उसकी झोपड़ियों में आग लगने से जिंदगी भर की कमाई हुई हर चीज आग की चपेट में आ गई।

आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखे गैस के 3 सिलेंडर धमाकों के साथ फटे, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। वहीं गौशाला में बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आ गए, जिसमें 2 भैंस, तीन बकरी बुरी तरह से आग से झुलस गए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। गनीमत यह रही कि इस घटनाक्रम में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन बाबूराम को हल्की चोट आई है। मंडी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub