हल्दूचौड़ न्यूज: महाविद्यालय में 4 जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी का उद्घाटन
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के तत्वावधान में 4 जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी का विधिवत उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लालकुआं माननीय नवीन दुम्का द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा की तकनीकी गुणवत्ता में 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शिक्षकों एवं छात्रों के लिए वरदान सिद्ध होगी। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला द्वारा महाविद्यालय में 4जी इन्टरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ करने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री बीजेपी हरीश भट्ट, महाविद्यालय चीफ प्रॉक्टर डॉ.राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ.पुष्पा बिष्ट, डॉ.पूनम मियान, सुरेन्द्र सिंह रौतेला, डॉ.अजीत कुमार सैनी, डॉ.पी.सागर, डॉ.दीप्ति बिष्ट, डॉ.मनीषा कड़ाकोटी, हरीश जोशी, डॉ.रीता दुर्गापाल, डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे आदि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी व क्षेत्रीय गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।