SOMESHWER NEWS: थाना क्षेत्र में चला जागरूकता अभियान, महामारी एक्ट में 33 लोगों का चालान, 6,300 रुपये का जुर्माना वसूला

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोमेश्वर थाना पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया है। वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 33 लोगों का महामारी एक्ट के तहत चालान करते हुए 6,300 रुपये जुर्माना वसूला है।
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्र में कोविड—19 को लेकर लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में आज उप निरीक्षक नेहा राणा ने सोमेश्वर बाजार क्षेत्र तथा उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रिंगवाल ने ताकुला चौकी क्षेत्र में कोविड—19 से बचने के लिए सावधानियों की जानकारी दी और लोगों को गाइड लाइन के बारे में समझाया। सभी से नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के घूमते पाए गए 30 लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते मिले 3 लोगों का महामारी अधिनियम में चालान कर दिया और उनसे कुल 6,300 रुपये का जुर्माना वसूला।
Big News : 01 मई से 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल भर्ती
Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, 24 की चली गई जान, 2 हजार 160 नए केस
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कोर्ट ने उप्र. सरकार को दिए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश
बागेश्वर : देवता का समझते रहे प्रकोप और बीमारी ने ले ली जान, अस्पताल में महिला की मौत
ब्रेकिंग : दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 की मौत
नैनीताल जिले में आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन अनिवार्य, जारी हुए नए आदेश