Covid-19DehradunUttarakhand
Uttarakhand Corona : आज पौड़ी-उत्तरकाशी ने पकड़ी रफ्तार, जानें जिलेवार आंकड़ा

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आये है जबकि 15 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 383 पहुंच गई है।
राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 343034 पहुंच गई है जिसमें से 329212 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6052 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7387 संक्रमित की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड : यहां स्वीमिंग पूल में डूबने से यूपी के पर्यटक की मौत
बालिका वधू सीरियल से पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
पौड़ी गढ़वाल में 6
उत्तरकाशी में 6
देहरादून में 4
हरिद्वार में 4
बागेश्वर में 4
अल्मोड़ा में 3
चंपावत में 3
नैनीताल में 1
चमोली में 1
उधम सिंह नगर में 1
टिहरी गढ़वाल में 0
रुद्रप्रयाग में 0
पिथौरागढ़ में 0