HomeUttarakhandNainitalहल्द्वानी : वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को यातायात प्लान देखकर निकले

हल्द्वानी : वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को यातायात प्लान देखकर निकले

हल्द्वानी | वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को हल्द्वानी शहर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान लागू किया गया है। इस दौरान समस्त थाना / चौकी अपने-अपने क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने हेतु डायवर्जन स्थलों पर समय से वाहनों के डायवर्जन हेतु ड्यूटी लगायेंगे और डायवर्जन प्लान के अनुसार वाहनों को डायवर्ट करायेगे।

◼️ वीकेंड के दौरान शनिवार-रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का भी (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

◼️ कालाढूंगी रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन थाना मुखानी क्षेत्र में ऊँचापुल तिराहा से चौफला चौराहा से चम्बल पुल तिराहा के मध्य रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

◼️ तीनपानी, मंडी, टीपी नगर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहनों को थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में गौलापार, गौलापुल से पहले आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने डिवाइडर से पीछे रोड के बांई ओर रोकें जायेंगे।

◼️ चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन चौकी खेडा क्षेत्र में खेड़ा चौराहा के आस -पास रोड के बांई ओर रोके जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहनों को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक जनपद सीमा पर रोका जाएगा, और भवाली से आने वाले भारी वाहनों को नम्बर 01 बैण्ड से रूसी बाईपास से भेजा जाएगा, भीमताल से आने वाले भारी वाहन पुलिस चौकी सलड़ी क्षेत्र में अमृतपुर मोड़ से अंदर पार्क किया जायेगा।

◼️ रविवार को दोपहर 3 बजे बाद नैनीताल और भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले समस्त पर्यटक वाहन/मालवाहक वाहन- नंबर वन बैण्ड व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर वाया कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे। रोडवेज व KMOU बसें अपने निर्धारित रूट से आंऐंगी।

IAS आनंद बर्द्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव

हल्द्वानी : स्पा सेंटरों पर धड़ाधड़ छापे, हड़कंप ! इन 04 पर हुई कार्रवाई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments