हल्दूचौड़ ब्रेकिंग : स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाली पर भड़के कांग्रेसियों का धरना

हल्दूचौड़। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कांग्रेस ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत यहां हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य…

हल्दूचौड़। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर कांग्रेस ने जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए आज प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के तहत यहां हल्दूचौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में धरना दिया। इस दौरान प्रदेश में बदहाल हो रही स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर चिंता जताते हुए जहां सीखा विरोध व्यक्त किया गया। कांग्रेसियों ने कोरोना की वजह से मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि भी अर्पित की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई है। लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से तमाम प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि वर्ष 2014 में उनके द्वारा यहां पर 30 शैय्याओं वाले अस्पताल का शिलान्यास किया गया, लेकिन अब तक यह भवन बनकर तैयार नहीं हो सका है, वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में ही स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी से उतरी हुई है। इस दौरान वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाली का हवाला देने के अलावा अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

इस अवसर पर कोरोना महामारी में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पीड़ित परिवारों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से की गई धरना प्रदर्शन तथा श्रद्धांजलि सभा में पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी एनके कपिल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा बिष्ट ग्राम प्रधान रमेश जोशी पूर्व प्रधान बाला दत्त खोलिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट हेमवती नंदन दुर्गापाल ,एडवोकेट बालम बिष्ट, दुग्ध संघ के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र दुर्गापाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश तिवारी ,हरीश बिष्ट चंद्रशेखर खोलिया जगदीश भट्ट वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरन डालाकोटी कैलाश बमेटा ,ललित तिवारी समेत अनेकों कांग्रेसी मौजूद थे।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *