ब्रेकिंग न्यूज : 1560 हुआ आंकड़ा, नैनीताल में 6, यूएसनगर में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना से कुछ राहत की खबर है। आज कुल 23 नए मामले डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें देहरादून में 6,हरिद्वार में…

देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना से कुछ राहत की खबर है। आज कुल 23 नए मामले डिटेक्ट किए गए हैं। इनमें देहरादून में 6,हरिद्वार में तीन, नैनीताल में 6, पौड़ी में एक, टिहरी में दो, यूएसनगर में 4 व उत्तरकाशी में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। एक कंटेन्मेंट जोन नया बनाया गया है। जबकि 53 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 730 है। सूबे में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1560 पहुंच गया है। प्रदेश में और मरीजों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा 15 हो गया।

देहरादून में आज पाए गए सभी 6 मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार में संक्रमित पाए गए तीनों मरीज दिल्ली से आए हैं। नैनीताल में चार महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि दो की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पौड़ी में मुंबई से लौटा एक व्यक्ति पाजिटिव पाया गया है। टिहरी में एक मुंबई से और महाराष्ट्र से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। यूएस नगर में दो मुंबई, एक गुड़गांव व एक धामपुर यूपी से आया प्रवासी है। उत्तरकाशी में नोएडा से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। आज डिस्चार्ज किए गए 53 मरीजों से 22 देहरादून, अल्मोड़ा से 3, चमोली से 4, यूएस नगर से 15 व हरिद्वार से नौ मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *