जवाहर नवोदय में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का 21 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शुरू, प्राचार्य राज सिंह ने कैडेटों का किया उत्साहवर्धन, तनाव मुक्त रहने के​ सिखाए गुर

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी अल्मोड़ा स्थित 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का इक्कीस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी ग्रुप हैड्क्वार्टर नैनीताल के तत्वावधान में यहां जवाहर…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

अल्मोड़ा स्थित 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी का इक्कीस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी ग्रुप हैड्क्वार्टर नैनीताल के तत्वावधान में यहां जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट, सुयालबाड़ी के प्रांगण मे शुरू हो गया है। कैंप कमांडेंट और कमान अधिकारी ले. कर्नल मनीष मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते जारी सभी सरकारी आदेशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी कैडेट आरटीपीसीआर टेस्ट पास करने के बाद ही शिविर में शामिल किए गए हैं।
महामारी के मद्देनजर दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की जगह सी सी र्टिफिकेट प्रतिभागियों के लिए पांच दिन और बी सर्टिफिकेट प्रतिभागियों के लिए तीन दिन तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। ०८ फ़रवरी से २८ फ़रवरी के दौरान कुल ४ शिविर होंगे, जिसमे एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए एक और एनसीसी बी सर्टिफिकेट के लिए ३ शिविर आयोजित होंगे। अंतिम शिविर का समापन ०१ मार्च को होगा। इस शृंखला का प्रथम शिविर एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए ८ फ़रवरी से हुआ। जिसमें अल्मोड़ा, रामनगर, रानीखेत, हल्द्वानी और काशीपुर की कॉलेज के कुल १०६ कैडेट ने हिस्सा लिया। प्रथम शिविर का समापन १४ फ़रवरी को हुआ, इस दौरान सभी कैडेटों ने पूरे उत्साह के साथ एनसीसी प्रशिक्षण हासिल किया। महामारी से बचाव से लिए हर शिविर में औसतन १५० कैडेट ही शामिल किए जाएंगे। जेएनवी गंगरकोट में इसी वर्ष से एनसीसी जूनियर विंग शुरू की गयी है और यह पहली बार है की एनसीसी का वार्षिक शिविर जेएनवी के गंगरकोट स्थित कॉम्प्लेक्स में हो रहा है। जिसके आयोजन में जेएनवी के प्राचार्य राज सिंह की प्रमुख भूमिका रही। उन्होंने न सिर्फ विद्यालय में एनसीसी शुरू करवाने में प्रमुख भूमिका निभाई, बल्कि शिविर के दौरान कैडेटों को तनाव रहित जीवन जीने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीके सिखाये। यह शिविर २४ उत्तराखंड गर्ल्स एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया है, जिसमें सिर्फ गर्ल्स कैडेट ही हिस्सा ले रही हैं। प्रथम शिविर के दौरान गर्ल्स कैडेट को हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, फ़ाइरिंग, मैप रीडिंग जैसे विभिन्न सैनिक प्रशिक्षण के साथ ही अन्य सामरिक विषयों की भी जानकारी प्रदान की गयी। जिससे कैडेट न सिर्फ एनसीसी सी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए तैयार होंगे बल्कि भारत के आदर्श और शशक्त नागरिक के तौर पर तैयार होंगे और देश को और मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *