हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में नशे के तस्करों से परेशान लोगों ने शाम को एक और स्मैक के खरीददार को दबोच लिया। इसके बाद क्षेत्रवासी कोतवाली जा धमके । उनका कहना था कि पुलिस नशे सौदागरों पर नकेल नहीं कस पा रही है।आज दिन में भी क्षेत्रवासी कुछ लड़कों को लेकर कोतवाली पहुचे थे।और वहां प्रदर्शन किया था। कॉंग्रेसी नेता हेमंत साहू के नेत्रत्व में लोग कोतवाली में दोबारा नरेबाजी करने लगे। पुलिस ने जैसे तैसे माहौल को सम्भाला।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नशे के खिलाफ राजपुरा वासी फ़िर आ धमके कोतवाली, जोरदार नारेबाजी
हल्द्वानी। राजपुरा क्षेत्र में नशे के तस्करों से परेशान लोगों ने शाम को एक और स्मैक के खरीददार को दबोच लिया। इसके बाद क्षेत्रवासी कोतवाली…