कालढूंगी न्यूज : इंटर की मेरिट लिस्ट में ब्लाक कोटाबाग के 2 विद्यार्थी

कालाढूंगी। इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम में ब्लाक कोटाबाग के दो विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ की छात्रा करुणा…

कालाढूंगी। इंटर मीडिएट परीक्षा परिणाम में ब्लाक कोटाबाग के दो विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है। राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ की छात्रा करुणा बुधलाकोटी ने पूरे प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है जबकि जनपद नैनीताल में तीसरा स्थान हासिल किया है। करुणा ने कुल 471 अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई।राजकीय इंटर कॉलेज बजूनिया हल्दू कोटाबाग की छात्रा तृप्ति जखवाल ने प्रदेश में नौवां स्थान प्राप्त किया और नैनीताल में पांचवा स्थान। तृप्ति जखवाल ने 469 अंक प्राप्त किये। तृप्ति ने हाईस्कूल में भी मेरिट में 10 वां स्थान प्राप्त किया था। प्रधानाचार्य एलके राणा सहित शिक्षक सुबोध पांडे, अनिल बिष्ट, राकेश चौधरी, मनोज टम्टा, ललित आर्या, मनोज, भूपेंद्र सिंह, बीपी कांडपाल, किरन बनोली, एलपी तिवारी, सुशीला पांडे, नवीन तिवारी आदि ने उत्तीर्ण बच्चों को बधाई दी है।
वहीं ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला का इंटर का रिजल्ट 94.4 व हाईस्कूल का 76.7 प्रतिशत रहा। यहां इंटर में हर्षिता सनवाल 87 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम रही। जबकि हाईस्कूल में दिव्यांशु कुमार 91.6 व चेतना बिष्ट 88.8, प्रियांशु कुमार 86.2, हिमानी बुधलाकोटी ने 84.8, अंक प्राप्त किए इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक फादर वॉल्टर, प्रभारी प्रधानाचार्य सुखराम चंद कंबोज, मनमोहन बसेड़ा, भुवन बिष्ट, अनिल बिष्ट, रीना कंबोज, रेनू बिष्ट, कमलकांत जोशी आदि ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। राजकीय इंटर कॉलेज बजूनिया हल्दू कोटाबाग में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 96 तथा कुल परीक्षाफल 89 प्रतिशत रहा। विद्यालय की तृप्ति जखवाल ने 93.8 के साथ पूरे प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया। अन्य छात्रा शीतल बिष्ट ने 80.2 तथा कपिल पंत ने 78.2 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान वर्ग में 20 में से 13 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *