सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर में कोरोना संक्रमण अपनी रफ्तार पकड़े हुए है, हालांकि मरीजों के ठीक होने का ग्राफ भी ठीक है। आज जिले में 187 नये कोरोना संक्रमित मामले आए जबकि 32 मरीज ठीक होकर घर लौटे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले से कोरोना जांच के लिए 136 सैंपल भेजे गए हैं। अब तक जिले से कुल 89,705 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5018 केस पॉजिटिअव आए हैं। जिनमें से 3886 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि शेष 1089 संक्रमित मरीजो में से 85 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं और 1023 घर में आईसोलशन में हैं जबकि अब तक जिले में 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स