सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 8 सितंबर, 2020
जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसके तहत गत 24 घंटों के अंदर महामारी एक्ट के तहत कुल 77 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और उनसे 10,900 रूपये का जुर्माना वसूला। इनके अलावा यातायात के नियम तोड़ने वाले 66 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए 30,500 रूपये संयोजन शुल्क जमा करवाया।
जिले में पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले कुल 27 व्यक्ति पकड़े। जिनका चालान करते हुए उन्हें मास्क भी दिए। इनके अलावा सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर 48 व्यक्तियों, सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 2 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं यातायात नियमों को धत्ता बताकर चल रहे 66 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुए 30,500 रूपये का राजस्व जमा किया गया।
अल्मोड़ा : 143 व्यक्तियों का चालान, 41,400 रूपये का राजस्व वसूला
सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ादिनांक — 8 सितंबर, 2020जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसके तहत गत 24 घंटों के अंदर महामारी एक्ट के तहत…