Bageshwar News: 44 बेरोजगारों के लिए 112.36 लाख का ऋण स्वीकृत, विकास भवन में हुआ साक्षात्कार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बेरोजगार और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी ने साक्षात्कार आयोजत किया। जिसके तहत 44 लोगों को 112.36 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित साक्षात्कार में सीडीओ डीडी पंत ने कहा कि बेरोजगारों और प्रवासियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 54 लोगों ने ऋण के लिए आनलाइन आवेदन किया। जिसमें 44 लोग ही साक्षात्कार में उपस्थित रहे। बकरी पालन, पोल्ट्री फार्म, रेस्टोरेंट, डेयरी, रेडीमेड गारमेंट्स, जनरल स्टोर और खच्चर आदि के लिए 112.36 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है।
कोरोना के कारण कई प्रवासी जिले में आए हैं। बेरोजगार युवा व्यवसाय शुरू कर रहे हैं। जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत होगी और पहाड़ से पलायन भी रुकेगा। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से स्वरोजगार के लिए स्वीकृत आवेदनों को समय पर ऋण आवंटित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, लीड बैंक अधिकारी एनआर जौहरी, मुख्य प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक धनी लाल, एसबीआइ से वैभव, सहायक विकास अधिकारी उद्योग पंकज तिवारी, अनुदेशक आइटीआई कांडा हयात राम आर्य आदि मौजूद थे।