कोरोना बुलेटिन : 107 जंग जीतकर लौटे घर तो 146 नए मरीज चिकित्सालय पहुंचे, तीन मरीजों ने तोड़ा दम, नैनीताल में आज 33 नए मरीज मिले

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कुल 146 नए कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना पाजिटिवों की…

देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कुल 146 नए कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना पाजिटिवों की संख्या 7593 तक जा पहुंची हैं। आज 107 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस प्राकर अब प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 3032 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। आज तीन कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। प्रदेश में मरने वाले कोरोना पाजिटिव्स का आंकड़ा 86 हो गया है।
आज सबसे ज्यादा 51 मामले राजधानी देहरादून में सामने आए। यहां 21 लोग पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जबकि 30 की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
दूसरे स्थान पर आज नैनीताल रहा। यहां 33 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। और चिंताजनक बात यह है कि ये सभी पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर पाजिटव हुए हैं।
तीसरे स्थान पर आज हरिद्वार रहा। यहां कुल 28 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। और ये सभी पुराने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।
चौथे स्थान पर आज उत्तरकाशी रहा। यहां 12 कोरोना मरीज मिले। इनमें से एक कर्नाटक और एक मेरठ से लौटा है। एक पुराने पीड़ित के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ हैं। नौ की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।


चौथे स्थान पर उधमसिंह नगर रहा। यहां दस नए मरीज मिले और सभी की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
चमोली में आज पांच नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें 3 आर्मी के जवान हैं है और तीनों आपसी संक्रमण का शिकार हुए हैं। जबकि एक मुरादाबाद से लौटा है और एक की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
रुद्रप्रयाग, पौड़ी और टिहरी में आज दो — दो कोरोना संक्रमित मिले। अल्मोड़ा में आज एक मात्र कोरोना संक्रमित मिला जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में विभाग के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
आज तीन कोरोना संक्रमितों ने प्राण भी त्यागे। इनमें सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में 77वर्षीय एक वृद्धा भी शामिल थी। दून मेडिकल कालेज में आज दो लोगों ने प्राण त्यागे। इनमे एक 68 वर्ष का बुजुर्ग है तो दूसरा 44 वर्ष का व्यक्ति।


प्रदेश में इस समय डबलिंग रेट 26.58दिन हो गया है। जबकि रिकवरी रेट 58.44 प्रतिशत हो गया है। इन दिनों सौ सैंपलों में से लगभग पांच लोग कोरोना कोरोना पाजिटिव आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *