ALMORA NEWS: 10 दिन में 1073 लोगों का महामारी अधिनियम में चालान, 1.87 लाख का जुर्माना वसूला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा जनपद में पुलिस की कार्यवाही जारी है। पिछले 10 दिनों में जनपद में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोविड—19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अल्मोड़ा जनपद में पुलिस की कार्यवाही जारी है। पिछले 10 दिनों में जनपद में 1073 लोगों का महामारी एक्ट के तहत चालान किया गया। जिनसे कुल 1.87 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। जिन लोगों के चालान हुए उनमें सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 799 लोग व सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने वाले 274 लोग शामिल हैं।
दो खोये मोबाइल बरामद कर सौंपे: जनपद अंतर्गत पातलीबगड़ निवासी बलवंत सिंह का मोबाइल 18 नवंबर 2020 और अल्मोड़ा निवासी मीनाक्षी का मोबाइल 30 नवंबर को स्थानीय बाजार में खो गया। दोनों ने ही कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर साईबर सेल ने सर्विलास के माध्यम से लोकेशन पता की। लगभग डेढ़ माह बाद ये दोनों मोबाइल बरामद कर कोतवाली अल्मोड़ा के एसआई मनोहर सिंह ने संबंधित व्यक्तियों को सौंप दिए हैं। उन्होंने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *