सामु​दायिक सेवा से ही आयेगा बदलाव ! रानीखेत महाविद्यालय का 07 दिनी NSS शिविर

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत स्व० जयदत्त वेला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

स्व० जयदत्त वेला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत अल्मोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ राजकीय जूनियर हाईस्कूल चिलियानौला के प्रागंण में हुआ।

उद्‌घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ० पुष्पेश पाण्डे तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चिलियानौला कल्पना देवी तथा ग्राम प्रधान बधाण हेमा कुवार्बी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरके सिंह, जूनियर हाईस्कूल के प्राध्यापकों नरेश त्रिपाठी, मनमोहन देव व मनोज कुमार द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्जलित कर शिविर का शुभारम्भ किया गया। डॉ. आरके सिंह द्वारा रा. सेवा योजना के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। कल्पना देवी एवं हेमा कुवार्बी द्वारा स्वयं सेवियों को अनुशासित होकर विशेष शिविर में एक—दूसरे का सहयोग करते हुये कार्य करने की सलाह दी गई।

प्राध्यापक नरेश त्रिपाठी ने विशेष शिविर हेतु शुभकामनायें प्रेषित की। प्राचार्य द्वारा स्वयंसेवियों को स्वच्छता के सन्दर्भ में अपने आस-पास के क्षेत्रों, परिसरों जल स्रोतों की सफाई करने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक सेवा से हम समाज में बदलाव लाकर समाज को विकास की ओर अग्रसर कर सकते हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिमन्यु कुमार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत करते हुये कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय “मैं नहीं आप” है। अतः प्रत्येक स्वयंसेवी को ‘स्वयं’ से पहले “दूसरे’ के कल्याण के लिये सोचना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कायक्रम अधिकारी डॉ. पारुल भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कमला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *