रानीखेत न्यूज : पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस लाल, मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत बेहताशा बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दाम बार—बार बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्र के खिलाफ नारेबाजी…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

बेहताशा बढ़ती महंगाई और पेट्रोल, डीजल के दाम बार—बार बढ़ाये जाने के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को केंद्र के खिलाफ नारेबाजी करके अपने गुस्से का इजहार किया।

तय कार्यक्रम के मुताबिक कांग्रेस जन आज यहां पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। जहां मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी का दौर चला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना काल में जनता पूर्व से ही आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही है। वहीं भाजपा सरकार आये दिन खाद्यानों को ढ़ोने वाले वाहन के ईंधन में वृद्धि करती चली जा रही है। जिससे खाद्य पदार्थ महंगे होंगे और इसका सीधा असर रसोई के चूल्हे पर भी पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि आज लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते गरीब वर्ग तो भुखमरी की कगार पर आ गया है। वक्ताओं ने कहा की गरीब व बेरोजगार जनता को महंगाई की मार लगातार पड़ रही है और भाजपा सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि यह प्रदर्शन कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए हुआ। नारेबाजी करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष यतीश रौतेला, पूर्व प्रधान राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कुलदीप कुमार, पंकज गुरूरानी, सोनु सिद्दकी, विजय रावत आदि शामिल थे।

बड़ी ख़बर : हरिद्वार महाकुंभ के दौरान कोविड परीक्षण में विसंगतियां, निजी प्रयोगशालाओं के खिलाफ जांच के आदेश

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश

फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन

बड़ी ख़बर, उत्तराखंड : कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप, शोध को मिली एक नई दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *