—एसएसपी राय ने खुद घटनास्थल जाकर लिया जायजा
—पीएम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में जहर होने की पुष्टि
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
02 मई, 2022 को लमगड़ा थानांतर्गत युवक जीवन सिंह बोरा की संदिग्ध मौत के मामले के खुलासे के लिए पुलिस की 05 टीमें गठित की गई हैं। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया। पोस्टमार्टम में मृतक के शरीर में जहर होने की पुष्टि हुई है।
उल्लेखनीय है कि गत दो मई को लमगड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत 28 वर्षीय युवक जीवन सिंह बोरा पुत्र गोधन सिंह निवासी स्यूनानी, लमगड़ा अल्मोड़ा का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने गत दिवस धारा 302 आईपीसी के तहत थाना लमगड़ा में अभियोग पंजीकृत किया है। मामले में युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। इसी क्रम में एसएसपी प्रदीप कुमार राय आज स्वयं थाना लमगड़ा पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने मामले के अविलंब अनावरण के निर्देश देते हुए इसके लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में 05 टीमों का गठन किया। मामले की विवेचना थानाध्यक्ष लमगड़ा को सौंपी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक युवक के शरीर में जहर का होने की पुष्टि हुई है।विवेचना हर पहलू को ध्यान में रखकर की जा रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में कीटनाशक पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध कर थाने में बुलाया जा रहा है और सख्ती से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के जानने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।