सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति के प्रयासों से विवि के अधीन स्थापित ‘हरेला पीठ’ पर्यावरण संरक्षण के साथ ही पहाड़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में काम करेगा। खुशी की बात ये है कि यूसर्क देहरादून ने विभिन्न कार्यों को पीठ के लिए 05 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। जिससे विविध कार्य होंगे। कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने इस 05 लाख रुपये से होने वाले कार्यों की जानकारी दी।
ये काम करेगी पीठ
— पहाड़ के परंपरागत स्थानीय लाभदायी वनस्पतियों का सुदृढ़ीकरण।
— लाभदायी वनस्पतियों की हाईटेक नर्सरी तैयार होगी।
— कृषि विकास में कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा।
— टिश्यू कल्चर पर व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
— पहाड़ के त्यौहारों पर दस्तावेजीकरण किया जाएगा।
— जागरूकता कार्यक्रम चलाकर वैज्ञानिक सोच पैदा की जाएगी।
—————————