शिक्षा मंत्री ने गरमपानी सीएचसी व प्रथामिक विद्यालय खैरना का किया औचक निरीक्षण

नैनीताल/गरमपानी समाचार | आज बुधवार को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी (नैनीताल) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना…

नैनीताल/गरमपानी समाचार | आज बुधवार को उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी (नैनीताल) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना का औचक निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य मंत्री के हॉस्पिटल में पहुंचते ही स्टाफ के बीच अफरा-तफरी मच गई। जहां धन सिंह रावत ने वार्डो में जाकर मरीजों से उनका हालचाल जाना तथा हॉस्पिटल में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रहीं समस्त स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने हॉस्पिटल में कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किये तथा साफ-सफाई का जायजा लिया। सभी कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले तथा साफ-सफाई उचित पाई गयी। जिसके बाद हॉस्पिटल के आवसीय भवनों का निरीक्षण किया गया जिसमें भवनों के जर्जर हालत को देखते हुए 20 लाख रुपये देने का आश्वासन दिया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खैरना का निरीक्षण

इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरना का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने विद्यालय के बच्चों से मुकालात कर उनसे विद्यालय में मिल रहे भोजन तथा सरकार से मिल रही किताबों की जानकारी ली, वही विद्यालय के भवन का निरिक्षण किया। जिसमें विद्यालय ने जर्जर भवन को देख कर उन्होंने तत्काल विद्यालय के भवन को हाईटेक बनाने हेतु 30 लाख रुपये देने की घोषणा की।

वहीं विद्यालय की छात्र संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बनाने वाले भोजन की रसोई का निरक्षण किया। जिसमें उन्होंने बच्चों को साफ तथा पौष्टिक भोजन देने का निर्देश दिया गए। इस दौरान मंदन मोहन कैडा, मदन गोस्वामी, जितेन्द्र जोशी, दयाल सिंह, प्रमोद भट्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे।

पूर्णागिरि जा रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण खबरClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *