गिरफ्तार आरोपी बोले— उनकी आजीविका का साधन है यह धंधा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनपद पुलिस एक्टिव मूड पर आ गयी है। जनपद की सीमाओं पर बेरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है। वहीं नशामुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत चल रही चेकिंग में कोतवाली पुलिस व एसएसटी की संयुक्त टीम ने 02 किलो 930 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस व एसएसटी की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में चरस बरामद करने में सफलता मिली है। मोटर साइकिल संख्या यूके 02ए—7899 में सवार होकर गुजर रहे दो लोग चेकिंग के दौरान मय चरस के पकड़े गए। उनके कब्जे से 02 किलो 930 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कोण्डे ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं ब्रिकी करने वालों की धरपकड़ के लिए सभी थानों, चौकियों समेत एसएसटीएफएसटी टीमों को सक्रिय किया गया है। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व कोतवाली पुलिस बागेश्वर व SST की संयुक्त टीम ने कोतवाली अंतर्गत चेकिंग की। तो भराड़ी कपकोट रोड बालीघाट तिराहा से 02 आरोपियों भूपल उर्फ भूपाल सिंह पुत्र भागीचन्द्र सिंह, निवासी झूनी, थाना कपकोट के कब्जे 01.630 किग्रा अवैध चरस एवं प्रताप सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सूपी थाना कपकोट के कब्जे से 01.300 किग्रा (कुल 2 किलो 930 ग्राम) अवैध चरस बरामद की गई।
दोनों को गिरफ्तार करने और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने बाद न्यायालय में पेश किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे अपने घर में भांग की खेती करते हैं और चरस तैयार कर उसे अपनी आजीविका का साधन बनाने के लिए बाहरी जिलों व राज्यों में उच्च दामों पर बेचते हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश सिंह नेगी, जय कुमार, नरेंद्र गोस्वामी, मनीष गोस्वामी शामिल रहे।