✒️ अल्मोड़ा में एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में दिए सख्त निर्देश
✒️ राकेश बने ‘पुलिस मैन आफ द मंथ’, 11 लोग सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने आज पुलिस लाइन सभागार में क्राइम मीटिंग ली और कर्मचारी सम्मेलन आयोजित किया। अपराधों की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को लंबित विवेचनाओं व शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। नारकोटिक्स में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत भी चौकस रहने को कहा। कर्मचारी सम्मेलन में एसओजी के कांस्टेबल राकेश भट्ट को ‘पुलिस मैन आफ द मंथ’ का सम्मान मिला, जबकि माह में सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया।
सम्मेलन में सुनी समस्याएं
कर्मचारी सम्मेलन में सर्वप्रथम एसएसपी ने प्रत्येक थाना/चौकी व शाखाओं से आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधितों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सम्मेलन में यह भी कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना एक बड़ी चुनौती है। इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम वर्क के साथ अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करेंगे।
बैठक में ये प्रमुख निर्देश दिए
अपराधों की समीक्षा के दौरान एसएसपी ने जनपद के समस्त थानों में दर्ज अपराधों, अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण/लम्बित विवेचनाओं की जानकारी ली और पुलिस उपाधीक्षकों व थाना प्रभारियों को लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने समीक्षा करते हुए लम्बित आनलाइन/आफलाइन शिकायतों का निस्तारण, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंटों की शत प्रतिशत तामीली, नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्यवाही, होटल/ढाबा, होमस्टे, स्पाँ सेंटर आदि की औचक चेकिंग, अपराधों की रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, नाबालिगों/महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्रॉड से सम्बन्धित मामलों में गंभीरता से शीघ्र कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्कूल/काँलेजों के खुलने व बंद होने के समय पुलिस गश्त भेजने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को नये कानूनों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने और पोस्टर/पम्पलेट/बैनर के माध्यमों से अधिकाधिक लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिये। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये। उन्होंने साइबर क्राइम से संबंधित मामलों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।
गुड वर्क पर 11 कार्मिक सम्मानित
आज की बैठक में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी करने में सराहनीय कार्य करने वाले एसओजी अल्मोड़ा के कांस्टेबल राकेश भट्ट को ‘पुलिस मैन आँफ द मंथ’ चुना गया। जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इनके अलावा एसएसपी ने गत जनवरी माह में बेहतर कार्य करने वाले 11 अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें हेड एलआईयू के कांस्टेबल भुवन चंद्र, थाना लमगड़ा के हेड कांस्टेबल दीपक सिंह मेहरा, पुलिस दूरसंचार के हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा, थाना सल्ट के हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, थाना धौलछीना के हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह खाती, फायर स्टेशन रानीखेत के फायरमैन अनुज शर्मा, साइबर सेल के कांस्टेबल इन्द्र कुमार, अल्मोड़ा कोतवाली के कांस्टेबल खुशाल राम, थाना लमगड़ा की महिला कांस्टेबल मनीषा व थाना दन्या के कुक प्रताप नाथ शामिल हैं।
बैठक में प्रमुख उपस्थिति
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रभारी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बिंदेश्वरी प्रसाद टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत, निरीक्षक एलआईयू कमल पाठक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एफएसओ महेश चन्द्र, निरीक्षक यातायात दरबान सिंह, निरीक्षक एसडीआरएफ अर्जुन सिंह बिष्ट सहित जनपद के सभी थाना/एसओजी/एएनटीएफ एवं समस्त शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।