ब्रेकिंग न्यूज़ : टिहरी में फूटा कोरोना बम 6 घंटे में मिले 25 कोरोना पॉजिटिव, दून में 5 स्थानीय लोग कोरोना की चपेट में

देहरादून। प्रदेश में दोपहर बाद से अब तक कोरोना के एक 31 नए मरीज डिटेक्ट किए जा चुके है इनमें से 25 अकेले टिहरी जिले…




देहरादून। प्रदेश में दोपहर बाद से अब तक कोरोना के एक 31 नए मरीज डिटेक्ट किए जा चुके है इनमें से 25 अकेले टिहरी जिले में हैं और 5 देहरादून और एक हरिद्वार में मिला है।
देहरादून में आज मिले पांचो कोरोना संक्रमित ओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है इसका अर्थ यह हुआ कि वह स्थानीय को रोना पॉजिटरों के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुए हैं जबकि हरिद्वार में करुणा पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति दिल्ली से आया था। टिहरी में पॉजिटिव पाए गए 25 में से 23 लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं जब के दो की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है दूसरी ओर एम्स ऋषिकेश से देर रात मिले समाचार के अनुसार वहां भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि दादूपुर, नजीबाबाद डिस्ट्रिक्ट बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति बीती 7 जून को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में सांस की दिक्कत के साथ आए थे, इन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर लिया गया था तथा उनका कोविड सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। यह व्यक्ति वेंटिलेटर पर एम्स की कोविड वार्ड में भर्ती है, उन्होंने बताया कि इसके अलावा फकोट से आए 38 सैंपल, नरेंद्र नगर के 6, रूड़की के 5 और पौड़ी गढ़वाल से आए 4 सैंपल पॉजिटिव आए हैं। इस बाबत एम्स संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *