गरमपानी : बारिश ने मचाई भारी तबाही, गाड़—गधेरे, नदियां उफान पर, देखिये तस्वीरें…

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी (नैनीताल)


नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक के लोहाली क्षेत्र में भी आसमानी आफत ने भारी तबाही मचा दी है। क्षेत्र के कई गधेरे ऊफन चुके हैं, जो कहर बरपा रहे हैं। कई मकान खतरे की आ गए हैं और ग्रामीण खतरा देख रात भर जाग रहे हैं। बिजली गुल है, तो नेटवर्क सिस्टम गड़बड़ा गया है। किसानों के उपजाऊ खेत या तो नाला गए या मलबे में दब चुके हैं।


बेतालघाट ब्लाक के लोहाली, आटाखास, बसानी, उलगोर, धारी व धूरा आदि गांवों में तीन दिन से बारिश के चलते धारी, उलगोर, चमड़िया, कालीगाड़ और भागा के गधेरे उफन पर हैं। इन गधेरों ने धारी से लेकर लोहाली तक रास्ते व सड़कें तो बहा डाली। साथ ही किसानों की खेतों व बगीचों को मलबे से पाट दिया है। खेतों में नाले बह चुके हैं। किसानों को भारी नुकसान हो चुका है। कई लोगों ने गधेरों का पानी की दिशा बदलकर बमुश्किल अपने घरों को बचाया और रात-दिन पहरा देकर घर बचाने में लगे हैं। धारी में एक दुकान मलबे से दब गई है। कई घरों में पानी व मलबा घुस चुका है। कहीं गौशाले में मलबा व पानी भरने से पशुओं को संकट पैदा हो गया है। भूस्खलन की आशंका और गधेरों के जबर्दस्त रूप से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण भारी दहशत में हैं। इन गांवों का यत्र-तत्र से सम्पर्क कट चुका है। कल रात से बिजली गुल है। मोबाइल स्विच आफ हो चुके हैं। हर तरफ मुसीबत खड़ी है। लोहाली के निकट ही खैरना में भी भारी तबाही हुई है।