बागेश्वर: चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी, लेखन में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

— नुमाइशखेत में जिला स्तरीय युवा उत्सव में रही व्यापक चहल—पहल— सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने आयोजन पर लगाए चार चांद सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: युवा एवं खेल…

— नुमाइशखेत में जिला स्तरीय युवा उत्सव में रही व्यापक चहल—पहल
— सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने आयोजन पर लगाए चार चांद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं नेहरू युवा केंद्र की ओर से नुमाइशखेत मैदान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव संपन्न हो गया है। युवा उत्सव में चित्रकला, भाषण, फोटोग्राफी, कविता लेखन और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में कृतिका चौधरी, भाषण में कंचन मिश्रा, ‌फोटोग्राफी में हिमांशु रावत, कविता लेखन में भावना परिहार विजेता रहे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता सक्षम डांस ग्रुप ने जीती।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से पूरे देश में 4 मार्च से 31 मार्च के मध्य जिला स्तरीय युवा उत्सव इंडिया का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बागेश्वर के नुमाईश खेत मैदान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। युवा उत्सव का शुभारंभ करते हुए डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें नई दिशा देने का काम करते हैं। प्रतियोगिता का समापन करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि युवा उत्सव का उद्देश्य युवाओं को पांच प्रणों से जोड़ना है। जिनमें विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं।

युवा उत्सव के चित्रकला, फोटोग्राफी और कविता लेखन प्रतियोगिताओं में पहला स्थान हासिल करने वालों को एक-एक हजार रुपये, भाषण और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण,जिला पंचायत अध्यक्षब बसंती देव, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, संगठन मंत्री विनोद वल्दिया, गोबिंद दानू,राजेंद्र परिहार, अंकित कंडारी, मनोज ओली, डॉ. हरीश दफौटी, राजीव निगम, दीप जोशी, हिमाशी देव, प्रदीप उपाध्याय, हेम चन्द्र लोहमी, कंचन, हिमांशु, कैलाश, मुरली, मनीष सहित नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी दिवाकर भाटी सहित 200 से अधिक प्रतिभागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *