नशे के आदि हैं साहब, होली में सब रुपये खर्च हुए तो ‘दीदी’ के घर कर दी चोरी !

👉 02 चोर गिरफ्तार, कबूला जुर्म, कही यह बात…… हल्द्वानी। आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत बरबाद कर रही है। इस लत को…

चोर गिरफ्तार, कबूला जुर्म

👉 02 चोर गिरफ्तार, कबूला जुर्म, कही यह बात……

हल्द्वानी। आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत बरबाद कर रही है। इस लत को पूरा करने के लिए भले-बुरे का जैसे इनको भान ही नहीं रहता। यहां महज 23 साल के दो युवाओं ने अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए जान-पहचान वाले घर में ही सेंध लगा दी। पकड़े जाने पर अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि, ”हां उन्होंने ही दीदी के घर चोरी की थीा”

हल्द्वानी कोतवाली में आई तहरीर

गत दिवस 10 मार्च, 2023 को आकांक्षा पत्नी सूरज थापा निवासी बद्रीपुरा हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी कि 09 मार्च, 2023 को अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर की अलमारी में रखे आभूषणों चुरा लिए हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में तत्काल धारा 380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

एसएसपी नैनीताल पंकज भटट द्वारा बद्रीपुरा हल्द्वानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। जिसके बाद अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। टीम में धमेंन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर। कांस्टेबल पूरन मेहरा,ललित नाथ शामिल थे। इनके द्वारा क्षेत्र में पतारसी, सुरागरसी एवं मुखबिर मामूर किये गये। साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से भली-भांति अवलोकन किया।

ऐसे पकड़े गए चोर

तलाशी के दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि जिन लोगों ने आकांक्षा के घर चोरी की। वह वह दोनों अभी-अभी रूपनगर को जाने वाले रास्ते के की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबीर द्वारा बताये स्थान की ओर गये। तो रूपनगर को जाने वाले रास्ते दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने लगे। जिन्हें एक बार की दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस टीम ने एक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया।

माल बरामद, स्वीकारा अपराध

दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर योगेश की पहनी काली रंग की जींस की दाहिनी जेब से एक पीली धातु की अंगूठी मिली। जिसमें सफेद पारदर्शी नग लगा व दो अदद छतरीनुमा पीले धातु के टॉप्स थे। बायीं जेब से एक आईफोन बरंग गुलाबी बरामद हुआ। वहीं उसके साथी सागर की जमा तलाशी पर उसकी पहनी जींस की दाहिनी जेब से एक मंगलसूत्र पीले धातु का चैन दार। जिसमें सफेद धातु का गोल पेंडल व काले दाने हैं। एक अदद मंगलसूत्र पीले धातु का, जिसमें हरे व गोल्डन रंग के दाने हैं बरामद हुए। इसके अलावा दो अदद सफेद धातु के पैर के रिंगनुमा बिछुए बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।

नशे की लत ने बना दिया चोर

पूछने पर योगेश ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दीदी को काफी समय से जानता है। उसका आकांक्षा के घर पर भी आना जाना रहता है। वह नशे का आदी है तथा आये दिन नशा खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। होली में उसके सारे पैसे खर्च हो गये थे। जिस कारण 09 मार्च को उन दोनों ने आकांक्षा उर्फ माही दीदी के घर से अलमारी में अंदर रखे उनके सोने के जेवर चुराए थे। जिन्हें आज वह बेचने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद सागर व योगेश उपरोक्त से चोरी का माल बरामद होने पर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर दी।

आरोपियों का पूरा परिचय

👉 योगेश लोहनी पुत्र स्व. दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल, उम्र 23 वर्ष।

👉 सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया थाना मुखानी, उम्र 23 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *