Bageshwar News: ‘फ्रीडम रन कार्यक्रम’ के तहत गांव—गांव पहुंचे युवा, नेहरू युवा केंद्र का अभियान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनेहरू युवा केंद्र ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विकासखंड गरुड़ और कपकोट में ग्रामीण स्तर पर फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नेहरू युवा केंद्र ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विकासखंड गरुड़ और कपकोट में ग्रामीण स्तर पर फ्रीडम रन कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी स्निग्धा सिंह ने ताया कि बागेश्वर जिले के चौगांवछीना, छाना उपाध्याय, कोटतुलारी, देवनाई, सिलंगतोली, नौगांव, घिरतोल, कोहिना, हरबगड़, रिठाड़, पोखरी, सरोली, कपकोट, ऐठाण, पोथिंग, चीरबगड़, शामा, असों, खाईबगड़, गरुड़, भिलकोट, छटिया, कज्यूली, डंगोली, सिल्ली, मटेना, अयारतोली, ग्वाड़ पजेणा, परेणा, गलई आदि गांवों में उनकी टीम ने फ्रीडम रन का आयोजन किया।

यह अभियान दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान युवाओं को फिट इंडिया फ्रीडम रन की शपथ दी गई। उन्हें फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का संदेश भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली बदल रही है। लोगों को अपनी शारीर पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *