Bageshwar News: मोबाइल छीनकर भागा युवक, चंद घंटों में चढ़ा पुलिस के हत्थे और पहुंचा जेल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागा युवक चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इसके…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागा युवक चंद घंटों में ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया जेल भेज दिया है।

कोतवाल डीआर वर्मा ने सोमवार को कोतवाली में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मूल रूप से बिजोरिया हाल भतरौला निवासी संगीता पुत्री प्रकाश सिंह रविवाकर को थाने में पहुंची और आप बीती सुनाई। उसने पुलिस को बताया कि वह भतरौला निवासी नरायण सिंह के मकान में किराये में रहती है। तीन सितंबर की सुबह करीब पौने आठ बजे वह जा रही थी।

भतरौला नहर के पास उसके हाथ में मोबाइल रेडमी 9ए, जिसमें वोडाफोन कंपनी का सिम था। इसी बीच एक अज्ञात युवक उसके हाथ से छीनकर भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच एसआई पंकज जोशी को सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरफ्तारी के लिए ठीक गठित की गई। मुखबिर व आईटी सैल के माध्यम से आरोपी 22 वर्षीय धीरज कुमार पुत्र हीरा राम, निवासी कठायतबाड़ा को आरे बायपा से करीब 50 मीटर पहले सड़क से गिरफ्तार किया।

माल बरामदी के बाद आईपीसी की धारा में बढ़ोत्तरी की गई। उसके खिलाफ 392/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *