अल्मोड़ा : बुजुर्ग के बाजार में गिर गए 09 हजार रुपये, होमगार्डों ने लौटाये

👉 होमगार्डों की ईमानदारी पर भावुक हुए बुजुर्ग पनुवानौला/अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक अंतर्गत थिकलना ग्राम के बुजुर्ग नैन सिंह अपने खाये रुपये वापस पा भावुक हो…

होमगार्डों की ईमानदारी

👉 होमगार्डों की ईमानदारी पर भावुक हुए बुजुर्ग

पनुवानौला/अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक अंतर्गत थिकलना ग्राम के बुजुर्ग नैन सिंह अपने खाये रुपये वापस पा भावुक हो उठे। उन्होंने यह रकम उन्हें लौटाने वाले होम गार्ड के जवानों का दिल से आभार व्यक्त किया।

होमगार्डों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दरअसल, आज पनुवानौला में ट्रैफिक होमगार्ड गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला द्वारा ईमानदारी की एक मिसाल पेश की गई है। उन्होंने अपने कार्य से भैंसियाछाना ब्लॉक के थिकलना गांव निवासी नैन सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।

बता दें कि ग्राम थिकलना से पनुवानौला बैंक में गंगा सिंह किसी काम से बैंक आए थे। इस बीच उनके पास में रखे 9000 रूपये पनुवानौला बाजार में कहीं गिर गए। बुजुर्ग बहुत परेशान हो गये। उन्होंने यह रकम वापस पाने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। वह मायूस घर लौट गये थे।

वहीं घटना के दूसरे दिन होमगार्डों गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला की नजर में बाजार में गिरे रुपयों पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने मामले को लेकर पूछताछ की और व्यापार मंडल से संपर्क साधा। काफी ढूंढ-खोज के बाद उन्हें पता चल गया कि यह रुपये पीड़ित व्यक्ति नैन सिंह के हैं। आज उन्होंने यह 9000 की राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी।

होमगार्डों की ईमानदारी से बुजुर्ग बहुत प्रभावित हुए। उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। उन्होंने दिल से उनका आभार जताया। इधर व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने भी होमगार्ड गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला के इस कार्य की भरपूर सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *