बागेश्वरः भाजयुमो से जुड़े युवाओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः भारतीय जनता युवा मोर्चा सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें कई युवाओं ने खून दिया। आगामी 14 अप्रैल तक चलने वाले इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित हैं।
भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दीपक गस्याल ने कहा कि सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। पहली कड़ी में रक्तदान शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई जरूरतमंदों की जान बच सकती है। उन्होंने बताया कि सप्ताह के तहत स्वच्छता, करियर काउंसलिंग, चिकित्सा शिविर, सहभोज सेवा बस्ती आदि कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि 08 मंडलों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रक्तदान शिविर में विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली, अक्षय चन्याल, राजेंद्र दानू, प्रशांत तिवारी, संदीप जोशी, भावेश पाठक, संदीप कुमार, कमल खेतवाल, वीरेंद्र देवली, धीरज कुंवर, राहुल साह आदि ने रक्तदान किया।