सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत एक युवक ने घर के अंदर ही फांसी का फंदा लगाकार खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया और उसे परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सोमवार की सुबह सूचना मिली की कठायतबाड़ा में एक युवक ने घर के अंदर खुदकुशी कर ली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे, तो 22 साल का भूपाल देवड़ी पुत्र शिव सिंह घर पर ही पाइप पर फांसी का फंदा बनाकर उस पर लटका हुआ था। उसे नीचे निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। मामले में पुलिस में किसी ने कोई तहरीर नहीं सौंपी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का असली कारण साामने आएगा। मृतक की एक बड़ी बहिन है उसकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद से मां सदमे में है।