Bageshwar News: किसान आंदोलन के समर्थन मेंं युवा कांग्रेसियों ने रखा मौन उपवास, भाजपा प्रदेश प्रभारी का पुतला फूंका

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकिसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर युवा कांग्रेस ने मौन उपवास किया। उन्होंने किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर युवा कांग्रेस ने मौन उपवास किया। उन्होंने किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की धमकी दी।

सोमवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में गांधी पार्क पर कांग्रेसी मौन उपवास पर बैठे। उन्होंने लगभग एक घंटे का उपवास किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री ने अभी तक किसान बिल पर अपना मौन नहीं तोड़ा है। इसी तर्ज पर वह मौन उपवास रखकर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस मौके पर अंकुर उपाध्याय, सुनील पांडे, रिजवान खान, जयदीप कुमार, अजय पांडे, गोविंद चंदोला, धीरज कुमार, विशाल रावत, गोकुल परिहार, प्रेम प्रकाश पाठक, मोनिस खान, फिरोज खान, गोलू आदि मौजूद थे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी का फूंका पुतला

बागेश्वर: कांग्रेस के राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुश्यंत गौतम का पुतला एसबीआइ तिराहे पर फूंका। उन्होने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ने राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी की। जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा था। उस समय पूरे आवाम की आवाज उठाने का काम राहुल ने किया। भाजपा के प्रदेश प्रभारी गौतम को माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर युवा कांग्रेस उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चंदेरिया, विनोद पाठक, बालकृष्ण, भूपेश खेतवाल, महेश पंत, बहादुर बिष्ट, विशाल रावत, मोनिस खान, फिरोज खान, अर्जुन कुमार, गोकुल परिहार, धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *