दाल में काला : क्वारब-कोसी के इस निर्माणाधीन वीरान रास्ते से क्यों गुजर रहे कुछ वाहन चालक ?
— अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
अल्मोड़ा। लॉकडाउन के चलते जहां इन दिनों तमाम प्रमुख संपर्क मार्गों में पुलिस व्यवस्थाओं के अनुपालन व बाहर से आने वाले प्रवासियों की जांच के लिए तैनात है, वहीं पुलिस से बचते—बचाते इधर—उधर यात्रा करने वाले वाले कुछ लोगों की हरकतें शक पैदा कर रही हैं।
हम यहां बात कर रहे हैं यहां निर्माणाधीन क्वारब—कोसी बाइपास मार्ग की। जिसमें अब तक कई गांव जुड़ चुके हैं, केवल कोसी तक का 4 किमी मार्ग ही शेष रह गया है। यह निर्माणाधीन मार्ग बड़ीछीमी, तलाड़, सैनार, खत्याड़ी, बेस अस्पताल अल्मोड़ा, चौंसली, फड़का, स्याली आदि को जोड़ता है। इस वीरान सड़क मार्ग से इन दिनों कुछ लोग अपने वाहनों में रोजाना गुजरते दिखाई दे रहे हैं, जबकि यह मार्ग केवल फड़का तक ही बन पाया है। सवाल यह उठता है कि इस वीरान रास्ते से कुछ लोग इन दिनों क्यों गुजर रहे हैं। क्या यह लोकल ग्रामीण हैं अथवा कोई अन्य। मामला चाहे जो हो, इस वीरान और अब तक आधे—अधूरे बने इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक शक के दायरे में जरूर आते हैं। इधर जागरूक नागरिकों का कहना है कि इस संपर्क मार्ग के मुहाने में नियमित रूप से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगनी चाहिए। ताकि इस रास्ते से होकर गुजरने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।