वाह : अल्मोड़ा में सर्दियों के आगमन का संदेश लेकर आ पहुंचे काले बदरा

वाह बहुत खूब : अल्मोड़ा में सर्दियों के आगमन का संदेश लेकर आ पहुंचे काले बदरा

वाह बहुत खूब : अल्मोड़ा में सर्दियों के आगमन का संदेश लेकर आ पहुंचे काले बदरा

अल्मोड़ा में आज सर्द ऋतु के आगमन की सूचना लेकर बादल पहुंचे। जिनका अभिवादन कर सूर्य नारायण कहीं ओट में छिप गए। जिसके बाद दोपहर से ही जैसे अंधियारा छा गया।

अल्मोड़ा में सर्दियों का आगमन

वस्तुत: अल्मोड़ा में शीत ऋतु का भी अलग ही सौंदर्य है। अधिकांशत: अक्टूबर माह से सर्द ऋतु की शुरूआत हो जाया करती है। हालांकि बीते कुछ सालों से अक्टूबर माह में भी सर्दियों की अनुभूति न के बराबर ही हो रही थी। किंतु इस साल अक्टूबर माह के मध्य में सर्द हवाओं के झोंकों के साथ रि​मझिम बारिश ने ठंड का अहसास कराना शुरू कर दिया है।

तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश

यहां आज सुबह नित्य की तरह धूप खिली थी। फिर धीरे—धीरे आकाश में बादल छाने लगे। पूर्वाहन तक पूरा आकाश काले घने बादलों से घिर गया। फिर दोपहर करीब 01 बजे से ​तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर भी शुरू हो गया।

खूबसूरत प्रकृति का आप भी लें आनंद

अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में मौसम के करवट बदलने के बाद प्रकृति का स्वरूप बहुत आकर्षक दिखने लगा। आकाश में छाए बदलों के बीच हल्की से धूप के दर्शन के दृश्य को शिक्षक व प्रकृति प्रेमी बलवंत मेहता ने अपने कैमरे में एक कैद कर लिया। निश्चित रूप से अल्मोडृा का यह अद्भुत नजारा देखने का अवसर भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है।

धूप से बोले काले बदरा, “फिलहाल तुम चमको-दमको, हम फिर आते हैं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *