अल्मोड़ा : ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर होगा पूजन-रुद्री पाठ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर का मंदिर (Betaleshwar Temple Almora) में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। 18 फरवरी शनिवार को यहां सांयकाल…

बेतालेश्वर मंदिर अल्मोड़ा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। ऐतिहासिक बेतालेश्वर मंदिर का मंदिर (Betaleshwar Temple Almora) में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा। 18 फरवरी शनिवार को यहां सांयकाल 04 बजे से गौरी शंकर का विशेष पूजन व रुद्री पाठ होगा।

आयोजकों ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 18 फरवरी शनिवार (महाशिवरात्रि) के शुभ अवसर पर सांयकाल 04 बजे से गौरी शंकर का विशेष पूजन होगा। साथ ही रुद्री पाठ पंडित विजयानन्द जोशी के द्वारा करवाया जायेगा। बेतालेश्वर मंदिर में शाम 07 बजे महा आरती व गंगा आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। गौरी शंकर के शुभ विवाह के अवसर पर मंदिर में दीपोत्सव मनाया जायेगा। मंदिर समिति ने सभी भक्तों व सदस्यों से अनुरोध किया है कि वह परिवार सहित इस अवसर पर आयें और गौरी-शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करें।

उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा का बेतालेश्वर मंदिर अपार आस्था का केंद्र है। मान्यता है कि यहां सच्चे ह्रदय से आने वाले भक्तों की पुकार भगवान अवश्य सुनते हैं। मंदिर प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुरम्य क्षेत्र में अवस्थित है। यहां हर साल महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। साथ ही तमाम अन्य धार्मिक आयोजन पूरे विधि-विधान से आयोजित होते हैं। यहां माहशिवरात्रि पर गौरी शंकर का विशेष पूजन व रुद्री पाठ को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस दिवस काफी संख्या में भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *