जवाहर नवोदय में धूमधाम से मनाया गया विश्व महिला दिवस, रंगारंग कार्यक्रमों की धूम, ​विविध प्रतियोगिताएं

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी, नैनीताल द्वारा में विश्व महिला दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालवाड़ी, नैनीताल द्वारा में विश्व महिला दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न गति निर्धारक गतिविधियां एवं विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत अतिथि वक्ता भाषण आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की मुख्य थीम ब्रेक दबायस के अन्तर्गत नारी सशक्तिकरण एवं भारतीय नारियों का राष्ट्र निर्माण में योगदान था। कार्यक्रम में चार विद्यालयों की टीमों (लीला मैमोरियल पब्लिक स्कूल जैदी, जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुयालबाड़ी एवं सरस्वती वि‌द्या मन्दिर, सुयालबाड़ी) ने भाग लिया। मेजबान विद्यालय ने पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

इन प्रतियोगिताओ में लीला मैमोरियल पब्लिक स्कूल-जैदी ने प्रथम, जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी ने द्वितीय एवं सरस्वती शिशु वि‌द्या मन्दिर ने तृतीय स्थान प्राप्त ने किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जो कि ”भारत की प्रतिष्ठित महिलाओं के जीवन एवं योगदान” पर आधारित थी की एंकरिंग मास्टर नवदीप एवं कु· हिमांशी ने की। बच्चों को आकर्षक ईनाम, मिठाईयां आदि दिए गये।

इसके अलावा नृत्य, गायन कविता पाठ द्वारा बच्चों ने समारोह की सुंदरता बढ़ाई। इस मौके पर नीरज तिवारी टी.जी.टी हिन्दी द्वारा कविता पाठ किया गया। विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अन्तर्गत समारोह की मुख्य अतिथि डॉ. साक्षी ढूडी (चिकित्सक पी.एच.सी. खैरना) ने भेदभाव मुक्त एवं रूढ़िवादिता मुक्त समाज निर्माण की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने विज्ञान ज्योति कार्यक्रम एवं मेजबान विद्यालय द्वारा गतिविधियों की प्रशंसा की। स्कूल टीमों के साथ आए मेहमान अध्यापकों ने कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। प्राचार्य राज सिंह ने नई सोच, नई ऊर्जा एवं नए नजरिए से समाज में नारी की छवि को देखने की आवश्यकता पर बल दिया। अन्त में वरिष्ठ शिक्षक भूप सिंह जी ने मेजबान विद्यालय एवं अतिथि टीमों का आभार जताया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *