बागेश्वर : जिला स्तरीय चित्रकला, स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता में सुमित, श्वेता, वैशाला ने मारी बाजी

बागेश्वर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकराण के तत्वावधान में आजादी के…

बागेश्वर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकराण के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दस नवंबर को जिला स्तरीय चित्रकला, स्लोगन तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें सुमित, श्वेता तथा वैशाला प्रथम स्थान पर रहे। अव्वल प्रतिभागियों को जिला जज एसएमडी दानिश ने पुरस्कार बांटे। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को निखाने में इस तरह की प्रतियोगिता सहायक होती हैं।

जिला न्यायालय सभागार शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला जज ने बच्चों से कहा कि वह लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें। सफलता जरूर मिलेगी। चित्रकला प्रतियोगिता में सुमित हरड़िया राजूहा करुली प्रथम, शालिनी राजूहा अमतौड़ा द्वितीय तथा लक्ष्मी राणा राइंका कौसानी तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में श्वेता रानी राइंका मंडलसेरा प्रथम, कमला रौतेला राइंका कपकोट द्वितीय तथा मोहित सिंह राउमावि कुलाऊं तृतीय स्थान पर रहे।

बागेश्वर ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में बुर्जुग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में वैशाली बिष्ट राजूहा अमतौड़ा प्रथम, नमन बलौदी राइंका कौसानी तथा लक्ष्मी पांडा राइंका सौंग तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू सिंह, त्रिचा रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रिजवान अंसारी, सिविल जज (जूडि), अकमल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, जिला शासकीय अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।

एजाज पटेल ने रचा इतिहास, पारी में सभी 10 विकेट झटकने वाले बने तीसरे गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *