Almora News: उत्तराखंड के पुरातात्विक विरासतों से रूबरू हुए तमाम लोग

—राजकीय संग्रहालय में प्रो. जीवन सिंह खर्कवाल ने दिया व्याख्यानसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापंडित गोविन्द बल्लभ पंत,राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की…

—राजकीय संग्रहालय में प्रो. जीवन सिंह खर्कवाल ने दिया व्याख्यान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पंडित गोविन्द बल्लभ पंत,राजकीय संग्रहालय, अल्मोड़ा में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के निदेशक प्रो. जीवन सिंह खर्कवाल ने उत्तराखंड के पुरातात्विक/ऐतिहासिक विरासतों पर विस्तृत जान​कारियों से लोगों को रूबरू किया।

जनार्दन राय राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर के निदेशक प्रो. जीवन सिंह खर्कवाल ने ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ एवं शैक्षिक जन जागरूकता अभियान के तहत यहां उत्तराखण्ड की पुरातात्विक/ऐतिहासिक विरासत पर आधारित व्याख्यान स्लाइड शो के जरिये दिया। उन्होंने उत्तराखण्ड की प्रागैतिहासिक काल से लेकर वर्तमान तक की पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक जानकारी वैज्ञानिक आधार पर दी। राजस्थान के जिला उदयपुर जावर क्षेत्र के जिंक निकालने की पारम्परिक पद्धति की जानकारी दी। प्रो. खर्कवाल ने उत्तराखंड के शोधार्थियों से उत्तराखण्ड के मन्दिरों, नौलों, धारों, किलों व भवनों आदि की पारम्परिक जानकारी का संकलन करने व अभिलेखीकरण कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार जोशी ने की जबकि इतिहास विभाग के ही प्रो. वीडीएस नेगी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. दीपा जलाल, डॉ. प्रेमा, डॉ. रवि कुमार, शोधार्थी कु. पूजा बिष्ट, बाल प्रहरी के सम्पादक उदय किरौला, शिवराज सिंह बिष्ट, जन्मेजय तिवारी, चन्द्रशेखर उपाध्याय, भवान सिंह, हरीश बिष्ट, ममता जीना, हेमा बिष्ट, रवि बिष्ट, भगवती देवी, शिवराज सिंह, महेश बिष्ट आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित जलाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *