सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां पुलिस क्षेत्रांर्तत बिलाड़ी-भतोड़ा गांव की एक विवाहिता ने घर में रखा जहरीला पदार्थ गटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जहर गटकने के बाद उसकी तबियत बिगड़ी, तो परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लिया।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बिलाड़ी-भतौड़ा निवासी 28 साल की बबीता देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है और कहा कि मामले की जांच कर उसके बाद आगे कार्रवाई होगी।