HomeAccidentघर के बाथरूम में पांव फिसलने से घायल हुई महिला की मौत

घर के बाथरूम में पांव फिसलने से घायल हुई महिला की मौत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कहते हैं कि मौत के आने का कोई निश्चित समय और स्थान नहीं होता। यहां किराये के आवास में रहने वाली एक महिला की मौत अपने घर के बाथरूम में ही हो गई। पांव फिसलने से वह गिर गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कठायत बाड़ा में किराए के मकान में रह रही एक महिला घर के अंदर बाथरूम में फिसल कर गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल अवस्था में परिजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि कपकोट बडेत निवासी दीपा देवी (50 वर्ष) पत्नी गंगा सिंह कोरंगा, जो कठायतबाडा बागेश्वर में परिवार के साथ किराए पर रहती थी। शुक्रवार को देर सांय अपने बाथरुम में फिसल गई, जिसे तत्काल परिजन जिला अस्पताल लाए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पति गंगा सिंह की कालेज गेट के पास दुकान है। उन्होंने बताया कि मृतक का पंचनामा भर कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। फिहलाल परिजनों की ओर से मामले की कोई तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments